होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट दो महिलाएं समेत आधा दर्जन युवक गिरफ्तार
हापुड़ ।थाना कपूरपुर पुलिस ने बीती रात एक होटल पर छापामार कार्यवाही करतें हुए सैक्स राकेट का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित छ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें आरोपियों के कब्जें सें नगदी, मोबाईल फोन तथा आप्पति जनक सामान बरामद किया है।
सीओ पिलखुआ वरूण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली डहाना में स्थित एमजी होटल में सैक्स राकेट चल रहा है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त होटल पर छापामारा तो वहां दों महिलाऐं व दों पुरूष आप्पति जनक स्थिति में मिली। पुलिस नें कार्यवाही करतें हुए दोनों महिलाऐं व पुरूषों को पकड़ लिया तथा पुलिस नें होटल संचालक सहित दों लोगों को सैक्स राकेट चलानें के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीओं नें बताया कि पकडें गयें आरोपियों के कब्जें सें छ हजार रूपयें नगद, चार मोबाईल फोन तथा आप्पति जनक सामान बरामद किया है। पुलिस नें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दे कि जनपद में अनेक स्थानों पर स्थित होटलों में सैक्स राकेट का धंधा बहुत बडें पैमानें पर चल रहा है। जहां दूसरें जनपदों सें भी महिलाओं को ग्राहको की डिमांड पर लाया जाता है। लेकिन पुलिस इन बडें होटलों के संचालकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही करती है। जिसके चलते इन होटलों संचालकों के हौसलें दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहें है।
No comments:
Post a Comment