अवैध तमंचा और चाकू के साथ तीन गिरफ्तार

मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने अवैध तमंचा एवं अवैध चाकू सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना कंकरखेडा पुलिस के मुताबिक आज कासमपुर फाटक से पहले रेलवे कालोनी की तरफ मोड़ से आकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुम्हार मण्डी अशोकपुरी निकट चन्द्रहास आटा चक्की के पास थाना कंकरखेडा मेरठ, अंकित पुत्र सतीश निवासी मौ0 साधूनगर निकट बजरफुट वाली गली थाना कंकरखेडा मेरठ और हनी पुत्र अनूप निवासी साधूनगर निकट उत्सव मण्डप के पास थाना कंकरखेडा मेरठ को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू और एक अवैध तमन्चा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts