बडा हादसा होने से बचा
स्टेरिंग फेल होने से मैजिक झांडी में पलटी
हापुड़ । थाना बाबूगढ क्षेत्र के कनिया फाटक के पास मंगलवार को एक बडा होने से बच गया। जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रही टाटा मैजिक के स्टेरिंग फेल हो गया। चालक ने साहस परिचय दिया । जिससे मैजिक में डालकर पलट गयी। जिसमें एक बच्चा घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही टैक्टर के माध्यम से पलटी मैजिक को बाहर निकाला गया।
विकाश ग्लोबल स्कूल टाटा मैजिक एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। जैसे ही टाटा मैजिक बाबूगढ़ क्षेत्र के कनिया फाटक के पास स्कूल मैजिक के पास पहुंची। तभी मैजिक का स्टेरिंग फेल हो गया। स्टेरिंग फेल होता देख मैजिक मे बैठे बच्चे चिल्लाने लगे। तभी मैजिक सडक के किनारे झाडियों में जाकर पटल गयी। तभी आसपास के लाेगों ने किसी तरह मैजिक के अंदर से बाहर सुरक्षित बाहर निकला। मैजिक पलटने से विकास नाम का एक छात्र घायल हाे गया। आनन फानन में उसे बाबूगढ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जैसे ही इस बात की भनक छात्रों के परिजनों को लगी वह आनन फानन में मौके पर पहुंचे। अपने बच्चों को सुरक्षित देख उन्होंने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment