गैस रिफिल करते समयदो कारों में लगी आग
मेरठ। थाना गंगा नगर क्षेत्र बक्सर के पास सोमवार को एक दुकान में गैस रिफिल करते समय उस समय बडा हादसा हो गया है। जब एक गाडी में रखा सिलेडर फटने से दो कारों मे आग लग गयी। धमाकें से एक महिला भी बुरी तरह झुलस गयी। आग लगने से दोनो गाडियां जलकर खाक हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वही आग से झुलसी महिला का पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वही गैरकानूनी तरह से गैस की रिफिल की जा रही थी। मौक पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कई बार इसका विरोध किया जा चुका है। लेकिन पुलिस की शह पर यह कार्य धडडले से चल रहा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन करने में जुटी है। गैस रिफिल करने वालों की तलाश मे पुलिस जुटी हे।



No comments:
Post a Comment