टैली सोल्युशन्स गाज़ियाबाद के एमएसएमई को ई-इनवॉयसिंग अडॉप्शन में सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार
गाजियाबाद। 5 करोड़ एवं इससे अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी रजिस्टर्ड बिज़नसेज़ के लिए ई-इनवासिंग को अपनाने की अंतिम दिनांक करीब आ रही है, ऐसे में टैली सोल्युशन्स, अपने व्यापक एवं इंटीग्रेटेड सोल्युशन टैलीप्राइम 3.0 के साथ उन्हें ई-इनवायसिंग को अपनाने एवं इसके प्रबन्धन में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए जायस रे (इंडिया बिज़नेस हैड, टैली सोल्युशन्स) ने कहा, कंपनी गाज़ियाबाद के बिज़नसेज़ को ज़रूरी संशोधनों के बारे में जानकारी देने के लिए पूरे प्रयास कर रही है, ताकि ये बिज़नसेज़ नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बने रहें। बताया, ‘‘भारत सरकार ने एक अगस्त 2023 से 5 करोड़ एवं इससे अधिक टर्नओवर वाले बिज़नसेज के लिए ई-इनवायसिंग को अपनाना ज़रूरी कर दिया है, यह बड़ी संख्या में बिज़नसेज़ कम्युनिटी को कम्प्लायन्स सिस्टम के तहत लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह की पहल पिछले 3-4 सालों में गेम चेंजर साबित हुईं हैं और बड़े पैमाने पर बिज़नसेज़ में पारदर्शिता एवं दक्षता लेकर आई हैं, साथ ही इससे बिज़नसेज़ का मुनाफ़ा भी बढ़ा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि टैली 2020 से भारत के बिज़नसेज़ की ई-अडाप्शन यात्रा में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि टैली देश का सबसे पसंदीदा ई-इनवायसिंग साफ्टवेयर बना हुआ है। देश भर में 1 अगस्त 2023 से 7 लाख से अधिक बिज़नसेज़ को ई-इनवायसिंग को अपनाना है। ऐसे में यह टैली के लिए अपनी मौजूदगी को और सशक्त बनाने तथा देश भर में अपना विस्तार करने का अच्छा अवसर है। अपने तीन दशकों की यात्रा में टैली ने जिस तरह क्लाइन्ट्स का भरोसा जीता है और ई-इनवायसिंग के अडाप्शन के लिए पसंदीदा टेक्नोलाजी पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाया है, उससे स्पष्ट है कि कंपनी एमएसएमई सिस्टम को सशक्त बनाने और उनकी बदलाव की इस यात्रा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।’
No comments:
Post a Comment