एमआईईटी स्कूल के छात्रों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल जागृति विहार में शुक्रवार को छात्र अनुशासन समिति का गठन किया गया। संस्थान के चेयरमैन विष्णु सरन और स्कूल निदेशक अजय बंसल ने समिति के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्कूल के सभी सदनों के छात्र.छात्राओं ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। विष्णु सरन ने बच्चों को बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। स्कूल निदेशक अजय बंसल ने अनुशासन समिति के छात्रों को सैश पहनाया और उनके पदों से अलंकृत किया। समिति में बोस हाउस से हेड गर्ल अंशिका और हेड बॉय सिशांत भगत हाउस से हेड गर्ल गौरी और हेड बॉय शान मलिक पटेल हाउस से हेड गर्ल इशिका हेड बॉय कुश अग्रवाल आजाद हाउस से हेड गर्ल अविका और हेड बॉय प्रखर गर्ग को बनाया गया। वही व्हाइट हाउस में अयान दक्ष स्पर्श वाणी विधुराज अथर्व रुद्राक्ष चिरंजीत आदि रहे।इस अवसर पर उप. प्रधानाचार्या डॉ सिल्की वर्मा आस्था गुप्ता सनी राव नविता गुप्ता इशिता कथूरिया वन्दना गौड़ मोनिका यादव और मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts