छह दिन बाद मिला अवर अभियंता का शव
प्रबंध निदेशक ने अवर अभियन्ता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
सहारनपुर में एक सप्ताह पूर्व
प्रबन्ध निदेशक ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने दिवंगत अवर अभियन्ता के परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें 19 जुृलाई को ग्राम सोन्धेबांस एवं गयाजुद्दीनपुर उर्फ गाजदीपुर की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक करने के लिये उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत बिन्द, अवर अभियन्ता मनोज गिरि एवं प्रमोद कुमार अपने लाईन स्टाफ के साथ यमुना का जल स्तर का सर्वे करने के लिए गये, सर्वे के दौरान प्रमोद कुमार अवर अभियन्ता का पैर फिसल गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गये। यमुना का बहाव बहुत तेज होने के कारण वह पानी में बह गये। जिला प्रशासन सहारनपुर के अथक प्रयासों से आज एक सप्ताह के बाद यमुना नदी में नकुड़(सहारनपुर) के टाबर गांव के घाट से अवर अभियन्ता श्री प्रमोद कुमार का शव बरामद हुआ है। प्रमोद कुमार अवर अभियन्ता मूलरूप से ग्राम रामनगर पो माल, तहसील मलिहाबाद(लखनऊ) के निवासी थे और 8.जून से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सलेमपुरगदा(सहारनपुर) पर तैनात थे।


No comments:
Post a Comment