यूसीसी के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुहिम
 विरोध करने को जारी किया पत्र
नई दिल्ली (एजेंसी)।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को एक पत्र जारी कर लोगों से अपील की है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं।
चिट्ठी के जरिए एक बार कोड भी दिया गया है, जिसको स्कैन करके अपनी राय सीधे भारत के विधि आयोग तक पहुंचा जा सकते हैं। चिट्ठी के माध्यम से यह अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग समान नागरिक संहिता के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं।
जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि हमारा देश अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों वाला है। समान नागरिक संहिता लागू कर धार्मिक व सांस्कृतिक स्वतंत्रता को चोट पहुंचाई जा रही है इसलिए सभी इसका विरोध करें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts