शिक्षा ही देश का भविष्य बदलती हैः पीेएम मोदी

 पीएमश्री योजना की पहली किस्त की जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की। धनराशि जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है...आप इसके प्रतिनिधि हैं...अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। पीएम श्री योजना के तहत जारी राशि का इस्तेमाल स्कूलों के विकास में किया जाएगा।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है। यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है।
मालूम हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर आज अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts