महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 21 घायल
मुंबई। बुलढाणा जिले में मुंबई-नागपुर हाईवे पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे निजी ट्रैवल कंपनी की दो बसों की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। घटना में 21 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इससे घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने क आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। जबकि दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं। बसों की टक्कर होने से चीखपुकार मचने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी समेत संबधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह बसों के अंदर से घायलों को निकाल की आसपास के अस्पताल में भिजवाया। हादसे में मारे गये मृतकों के शवों को किसी तरह बाहर निकाला गया। वही पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment