केंद्र विद्यालय इबीएस बाबूगढ़ कैंट की नई शिक्षा नीति 2020 को अपनाने में प्रगति

 हापुड़ ।  केंद्रीय विद्यालय ईबीएस बाबूगढ़ कैंट में नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर  विविध प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

 विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया  केवी बाबूगढ़ को पीएम विद्यालय का दर्जा प्रदान कर एक और जहां हमें गौरवान्वित किया गया है वहीं दूसरी तरफ एक आदर्श विद्यालय के रूप में अपने आप को स्थापित करने का गुरुतर दायित्व भी हमें प्रदान किया गया है।  हम सभी पूरे उत्साह और लगन के साथ सरकार की अपेक्षाओं के अनुकूल ही अपने अधिकारियों के कुशल निर्देशन में विद्यालय को एक मॉडल और अनुकरणीय विद्यालय के रूप में विकसित करने की दिशा में अग्रसर हैं।  विद्यालय में नई शिक्षा समिति 2020 के समस्त घटकों को लागू किया जाएगा ।नई शिक्षा नीति में  सिखाने और कौशल विकास करने तथा खेल के माध्यम से अनुभवात्मक  शिक्षा पर बल देने और करके सीखने पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है।भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है विद्यालय में बाल वाटिका का भी शुभारंभ हो चुका है जहां बच्चे बहुत स्वतंत्र वातावरण में खेल खिलौने के बीच अपने बचपन को पूरे आनंद के साथ जीते हुए बस्ते के बोझ से मुक्त होकर प्रसंता पूर्वक सीखेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts