पुलिस सुरक्षा में निकला अलम का जुलूस
जहांगीराबाद। इस्लाम के अनुयायियों ने मोहर्रम की 7 तारीख को अलम का जुलूस निकालकर रंजो गम में मातम किया। अलम का जुलूस पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण निकाला गया जो नगर के मोहल्ला कायस्थबड़ा अंसारी रोड से अंजुमन हुसैनी के तत्वाधान में निकाला गया जो घास मंडी, किला, आहनग्रान, बुलंदशहर बस अड्डा कच्चा बाजार, कुरेशिया,जसर दरवाजा, जामा मस्जिद ,प्रभुदयाल, गांधी चौक, मोहल्ला पाठक, अंबेडकरनगर, नई बस्ती होता हुआ।
अनूपशहर बाईपास पहुंचा वहां से मेन बाजार होता हुआ अंसारी रोड़ जाकर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाल प्रेमचंद शर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ शरारती तत्वों पर नजर बनाए हुए थे ।जुलूस में सोगवार जहाँ आलम सद्दे साथ लेकर चल रहे थे वही कुछ सोगवार नोहे खानी व मातम करते चल रहे थे। आलम जुलूस में दुलदुल घोड़ा भी साथ चल रहा था जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ था ।जुलूस को सफल बनाने में अंजुमन हुसैनी सदर साबिर अली, सेक्रेटरी अब्बास अंसारी, सभासद चौधरी सुल्तान अंसारी ,डॉ फैजान साबरी, सईद अहमद, मुन्नन अंसारी, इश्तियाक अंसारी, अबरार अंसारी,मोहम्मद फ़ाज़िल हुसैन, अल्तमस, हाजी अनवर, आबिद बाबा, गुलाम बारी ,कादिर अब्बासी, नाजिम चौधरी ,चिराग अली, फैजान अंसारी, हारून अल्वी, आबिद सिद्दीकी व नजर अली आदि मौजूद थे। नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रही।


No comments:
Post a Comment