बिजली के खंबे में उतरे करंट से 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत
परिजनों में मचा कौहराम , लापरवाही के मामले में जेई को किया संस्पेड
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के कुम्हारान मोहल्ले का एक 11 साल को बच्चा बिजली के खंबे में उतरे कंंरट की चपेट मे आने से मौत हो गयी। किशोर की मौत से उसके परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही इस मामले में जेई संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है।
कुम्हारान मोहल्ले में गली के मोड़ पर लोहे का जर्जर हालत में विद्युत खंभालगा हुआ है।इरशाद का बेटा रिहान घर के बाहर खेल रहा था। तभी पास में खंबे उतरे करंट की चपेट आने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। जैसे ही परिजनों को इस पता चला वहां कौहराम मच गया। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों का आरोप खंभे में आए दिन उतरता रहता है करंट।लोगों का आरोप खंभे में आए दिन करंटउतरता रहता है ।
विद्युत विभाग में शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा हुआ समाधान।समाधान हो जाता तो ना जाती आज 11 वर्षीय रिहान की जान। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शांत कराते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। वही इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के आरोपी में जेई को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है।
No comments:
Post a Comment