बागेश्वर बाबा वाले कार्यक्रम में मची भगदड ,10घायल 

 पर्ची खुलवाने के लिए मची भगदड़ उमस व गर्मी से हुए लाेग बेहाेश 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर  में बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बुधवार को क्षमता से अधिक भीड होने के कारण भगदड मच गयी। गर्भी व उमस से कई लोग बेहोश होकर गिर पडे । जिसमें दस लोगों को चोटें आयी है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस वक्त कार्यक्रम में पांच लाख के करीब बताए जा रहा है। दरबार में अर्जी लगाने के लिए होड मची हुई थी। घायलों में ज्यादातर बच्चे ,बुजुर्ग व महिलाए शामिल है। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। 

कार्यक्रम के लिए तीन पंडाल लगाए गये थे। तीनो ही पंडाल भर गये थे। इसके बाद भी भक्तों को आना जारी था ।बाबा की झलक पाने के लिए हालत बेकाबू होता देख पुलिस ने लोगों को वापस भेजने का प्रयास किया। लोगों से कहा गया कि वह टीवी पर बाबा का प्रसारण देखे। 

 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा में कहा, “भारत में जितने भी हली-उल्लाह करने वाले हैं, वो सुन लें। अब तुम्हारी यह फूंकने और फेंकने वाले चमत्कार बंद हो जाएंगे। हम तुम्हारी ठठरी बांधने वाले हैं। अगर तुम में दम है तो कभी भी आ जाना, हम तुम्हारे बारे में इतना बताएंगे कि तुम अपनी लुगाई को भी मुंह नहीं दिखा पाओगे। जो लोग फूंक मारकर पाखंड करते हैं, वो ये सब बंद कर दें। सनातन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। जो लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं और कहते हैं कि भगवान नहीं है, उन लोगों को मेरा खुला चैलेंज है, वह कभी भी आकर बात कर लें, उनकी पूरी पोल पट्टी खोल दूंगा।”


No comments:

Post a Comment

Popular Posts