ऑल इंडिया अब्बासी महासभा का प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर जोरदार स्वागत
हापुड़। आल इंडिया अब्बासी महासभा की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नूर अब्बासी और संचालन नुसरत अब्बासी ने किया।
बैठक में आल इंडिया अब्बासी महासभा के डॉ. वकील अब्बासी को राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शमशेर अब्बासी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अख्तर हुसैन अब्बासी के द्वारा उत्तर प्रदेश का संगठन मंत्री बनाया गया था बैठक मे संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ वकील अब्बासी का फूल माला और मौमेंटो देकर स्वागत किया गया। बैठक में हापुड़, स्याना, किठौर, गढ़मुकतेश्वर से आये संगठन के पदाधिकारियों ने बच्चों की तालीम, समाज मे फैल रही बुराईयां, और शादी में फिजूल खर्च पर रोक लगाने पर विचार रखे। बैठक में राष्ट्रीय सचिव अंसार अब्बासी ने कहा कि समाज के लोग आपसी मतभेद मिटाकर संगठन को मजबूत करें समाज के लोगों पर परेशानी आने पर सभी लोग मिलकर उसकी मदद करें जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नुसरत अब्बासी ने कहा कि माँ बाप अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलायें और तालीम दिलाने के लिए माँ बाप बच्चों को अपनी कमाई में से बजट बनाकर तालीम दिलायें और समाज मे फैल रही नशा, जुआ, शराब जैसी बुराईयों को समाज से दूर करें शादी मे बजने वाले डीजे आतिशबाजी पर रोक लगाई जाये । बैठक में अंसार अब्बासी, डॉ मनमानी अब्बासी वसीम अब्बासी, हाजी अकरम अब्बासी, ताहिर अब्बासी, रिजवान अब्बासी, अलाउद्दीन अब्बासी, नफीस अब्बासी,सुलेमान अब्बासी, सलीम अब्बासी, हसरत अब्बासी, अफसर अब्बासी,आरिफ़ अब्बासी, शहजाद अब्बासी, इमरान अब्बासी, सिराज अब्बासी, नदीम अब्बासी, शारुख अब्बासी, शादाब अब्बासी, इरफान अब्बासी, हाजी मोमीन अब्बासी, इस्लाम अब्बासी, इकलास अब्बासी, रियाज अब्बासी, नाजिर अब्बासी, सरताज अब्बासी, मोमीन अब्बासी, नुसरत अब्बासी, निजाम अब्बासी, नसीम अब्बासी, मास्टर सलीम अब्बासी, शान मौहम्मद अब्बासी, आदि व गाँव के अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment