एनसीसी के हित एवम् राष्ट्रनिर्माण के पथ पर सदैव चलती रही है बीओसी-रिसलदार मेजर दुर्योधन सिंह
ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के द्वारा मेजर दुर्योधन सिंह का विदाई समारोह आयोजित
हापुड़ । रविवार को 38 उप्र वाहिनी के प्रांगण में राष्ट्रीय संगठन ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के द्वारा रिसालदार मेजर दुर्योधन सिंह के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चीफ एडमिनिसट्रेटिव आफिसर रितेश कुमार ने मेजर दुर्योधन सिंह का माला पहनाकर का अभिवादन किया वहीं सैन्ट्रल चीफ हिमाशु कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर, सैन्ट्रल जनरल आफिसर व सैन्ट्रल डिप्टी चीफ संदीप शर्मा ने शाल उढाकर, सैन्ट्रल ब्यूरो चीफ अनुज त्यागी व सैन्ट्रल फाईनेन्स चीफ भूषण सैनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रितेश कुमार सेंट्रल चीफ एडमिंस्ट्रेटिव ऑफिसर बी ओ सी ने कहा कि हमारा संगठन निस्वार्थ भाव के साथ धर्म,एवम् जातिवाद की तुच्छ राजनीती से हटकर भारतवर्ष के संविधान की गरीमाओं में रहते हुए जब और जहाँ जिस भी रूप में इस देश को, एनसीसी कैडेट्स व एक्स कैडेट्स को जरूरत होगी हम वहाँ हर संघर्ष करने हेतु उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर आदित्य अग्रवाल, मनीषा त्यागी, रचित बंसल, आकाश शर्मा, आदि के साथ मिलकर कार्यक्रम प्रबंधन के लिऐ भूरी भूरी प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment