लडडू गोपाल की नौका विहार का आयेाजन 

 मेरठ। वैश्य समाज और समर्पण संस्था की ओर से न्यू मोहनपुरी महाराणा प्रताप पार्क के सामने वैश्य समाज संरक्षिका  मंजू गुप्ता  के आवास पर भगवान राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल  का नौका विहार का आयोजन किया गया।      कार्यक्रम वैश्य समाज और समर्पण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता और मंजू गुप्ता के संचालन में किया गया उन्होंने बताया सभी बहनों ने अपने अपने कान्हा को पुष्पों और सुगंध से सुसज्जित पानी से भरे पुल में अपने-अपने कान्हा जी को नौका विहार कराया तथा राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की उनको विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग अर्पण  किया विहार करते हुए राधा कृष्ण के स्वरूप बहुत मनोहारी दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम में नीतू गुप्ता, हिमानी विश्नोई, पूनम भारद्वाज ,नीरज भारद्वाज प्रभा विश्नोई , हिमानी गुप्ता, शारदा गोयल ,मंजू सिंघल शोभा शर्मा, मंजू शर्मा विमलेश शर्मा रानी स्वामी,कौशल सिंहल प्रियांशी गोयल ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts