मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाला प्रकरण
बीजेपी पार्षद ने मांगी पैर छूकर माफी , राज्यमंत्री ने कराया समझौता
मेरठ। थाना भावनपुर में एक पार्षद को मेडिकल स्टोर संचालक से बीस हजार की रंगदारी मांगना भारी पड गयी है। मामला फंसता देख पार्षद ने बदनामी व मुकदमे के डर से भरी सभा में पैर छूकर माफी मांगी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मामला हाईकमान पहुंचा दिया।
दरअसल किठौर निवासी इमरान का शिव शांति अस्पताल में मेडिकल स्टोर है। गत 27 मई की रात 10.35 पर वार्ड-18 पार्षद रविंद्र, चेतन सुरानिया, बंटी आकाश पटेल कुछ लोगों के साथ आए और उससे 20 हजार रुपए मांगने लगे।जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो पार्षद और उनके साथियों ने मिलकर उनको जमकर मारा-पीटा, जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष ने भावनपुर थाने में पार्षद, उनके 3 दोस्तों और 10 अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मामला भाजपा के पार्षद से जुडा होने पर राज्मंत्री सोमेन्द्र तोमर को बीच में आना पडा। मंत्री ने दोनों पक्षों में सुलह कराते हुए पार्षद से माफी मंगवा दी। अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पार्षद की काफी किरकिरी हो रही है।
No comments:
Post a Comment