शादी समारोह में वधु के पिता का बैग चोरी

रिवाल्वर सहित एक लाख की नगदी व सोने की नथ चोरी

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र ​स्थित गढ रोड पर भगवती फार्म हाउस में देर रात गढ मुक्तेश्वर जवाहर गंज निवासी सतीश गर्ग की बेटी क्षमा गर्ग की शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था। वही जब वर वधु पक्ष के लोग फेरो के लिए मण्डप मे बैठे थे। कुछ देर बाद वधु के पिता सतीश गर्ग का बैग गायब हो गया। सतीश गर्ग का कहना है कि उसके बैग में एक लाख रूपएं की नगदी, एक रिवाल्वर, पांच कारतूस, सोने की नथ चोरी हो गए। फेरो के समय बैग चोरी होते ही वर वधु पक्ष के परिवार के लोगो ने जमकर हंगामा शुरू करते हुए सुरक्षा की नजर कोई भी गार्ड व सीसी कैमरे की व्यवस्था न होने का आरोप लगाय।  इसी बीच मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सदर देहात व भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। इस संबंध मे भावपुर पुलिस का कहना है ​कि पीडित की रिपोर्ट के आधार मे सगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts