पश्चिम बंगाल से प्रेमिका को लेकर मेरठ पहुंचा प्रेमी

मां को फोन करने पर हुआ ट्रेस, परिवार के मर्जी के बिना की थी शादी, पुलिस ने पकड़ा

मेरठ। पश्चिम बंगाल से एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर मेरठ पहुंच गया। एक माह बीत जाने पर युवक ने अपनी मां का हाल जाने के लिए काॅल किया। मोबाइल नंबर ट्रेस होने की वजह से युवक पकड़ा गया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सर्राफा बाजार में दबिश दी और प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। जिसके बाद टीम प्रेमी युगल को अपने साथ पश्चिम बंगाल लेकर चली गई।

पश्चिम बंगाल के कुश्चिम परनीपुर स्थित थाना कुटिल के एसआई सलिल चौधरी ने बताया कि भास्कर दोहे का प्रेम प्रसंग जूहीना खातून नाम की युवती से चल रहा था, जो मुस्लिम है। उन्होंने परिवार के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन अलग धर्म होने की वजह से परिवार ने शादी से इंकार कर दिया। एक माह पहले भास्कर अपने साथ जूहीना को लेकर मेरठ आ गया। भास्कर सर्राफा बाजार में कारीगर है, जो जेवरात बनाने का काम करता है। प्रेमी युगल ने परिवार के विरुद्ध जाकर विवाह कर लिया।

जूहीना के परिवार ने संबंधित थाने में भास्कर व उसके परिवार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। मंगलवार को सलील चौधरी के नेतृत्व में दो कांस्टेबल और एक महिला कॉन्स्टेबल मेरठ पहुंचे। उन्होंने देहली गेट थाने में आमद दर्ज कराने के बाद सर्राफा बाजार में दबिश दी और प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। देहली गेट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस सूचना देने के बाद प्रेमी युगल को अपने साथ लेकर गई है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार भास्कर दोहे के परिवार के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे। उसने जैसे ही अपनी मां को कॉल किया तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क कर प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts