दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

सबहेड- यूपी और बिहार समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की और मध्यम बारिश होगी।
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि कानपुर-लखनऊ सहित यूपी के 50 से अधिक शहरों में काले घने बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने से गर्मी की मार से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में 30 जून से झमाझम बार‍िश होगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार शाम को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी करते हुए महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह बताया कि अगले दो तीन घंटों में बारिश होगी।
इधर, बिहार में मानसून की दस्तक के बाद मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पटना और इसके आसपास इलाकों में हल्की वर्षा, जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts