मुझसे अच्छी प्लानर हैं कैटरीना कैफः विक्की कौशल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ उनसे अच्छी प्लानर है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद से ही एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हैं। विक्की कौशल ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपना पहला जन्मदिन कैसे मनाया।
विक्की कौशल ने बताया कि पिछले साल मैंने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था और मैंने हमेशा की तरह अपने दोस्तों के साथ इसे मनाया था। कैटरीना भी उस ग्रुप में शामिल हो गईं तो हम सब ने साथ में सेलिब्रेट किया। विक्की कौशल ने बताया कि कैटरीना कैफ प्लानिंग के मामले में उनसे काफी बेहतर हैं। वह हर छोटी सी छोटी चीजों का ध्यान रखती हैं। उन्होंने कहा, हम दोनों में कैटरीना प्लानर हैं। इतना मेरा दिमाग नहीं चलता है, जितना वहां प्लानिंग हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts