सातवीं मंजिल से गिरी लड़की, मौके पर ही मौत
दोस्तों के साथ निर्माणाधीन इमारत में चल रही थी पार्टीनई दिल्ली (एजेंसी)।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक निर्माणाधीन मकान में दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान एक 19 वर्षीय लड़की की सातवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में लड़की के दो पुरुष साथियों को हिरासत में लिया है। बेलपुर के एनआरआई पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि लड़की निर्माणाधीन मकान में हो रही शराब पार्टी का हिस्सा थी। जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि महिला अकस्मात ही सातवीं मंजिल से गिरी थी, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लड़की की मौत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है, जिसके लिए उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।


No comments:
Post a Comment