बच्ची पर किया पिटबुल कुत्ते ने जानलेवा हमला हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर

 बुलंदशहर।अगौता थाना क्षेत्र के गांव निमचाना में एक बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने किया जानलेवा हमला परिजनों ने कुत्ता मालिक के खिलाफ अगौता थाने में दी तहरीर है। 

 बच्ची के पिता लोकेश कुमार ने बताया कि उनकी बच्ची अंजलि  बुधवार को खेतों से अपने घर जा रही थी तभी गांव निमचाना माजरा निवासी हरेंद्र पुत्र करन सिंह अपने पिटबुल कुत्ते को घुमा रहा था और जब मेरी पुत्री उसके पास से गुजरी तो उन्होंने अपना पिटबुल कुत्ता मेरी पुत्री के पीछे छोड़ दिया। जिससे मेरी पुत्री अंजली बुरी तरह घायल हो गई और बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गई हमको सूचना मिली तो हम भी मौके पर पहुंच गए और अपनी पुत्री को वहां से उठाकर सीएचसी अस्पताल अगौता ले गए। सीएचसी के डॉक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेक किया तो वहां भी डॉक्टरों ने हायर सेंटर दिल्ली के लिए बच्ची को रेफर कर दिया है।  इस मामले में हरेंद्र पुत्र करन सिंह के खिलाफ थाना अगौता में तहरीर दे दी है थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts