सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवकी लूटी अस्मत 

 गर्भवती होने पर जबरन दवा खिलाई


मेरठ।
  पीएसी लखनऊ में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती को फेसबुक के जरिए अपने जाल में फंसा लिया। एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।आरोपी सिपाही पीड़िता से एक वर्ष से शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना रहा था। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हुई और शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने गर्भपात की गोली खिला दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ली युवती ने गंगानगर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व उसकी फेसबुक पर भाटीपुरा निवासी अभिषेक नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक लखनऊ में 32वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पीड़िता ने बताया की आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कहते हुए अपने जाल में फंसा लिया और बीती 7 जनवरी को उसे टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुला लिया। जहां आरोपी सिपाही ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक लगातार पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीड़िता तीन माह की गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी सिपाही ने पीड़िता को जबरन गर्भपात की गोली खिला दी। जब पीड़िता ने आरोपी सिपाही से शादी करने की जिद की तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।

परिवार वाले पीड़िता को लेकर गंगानगर थाना पहुंचे और आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया। वहीं सीओ सदर देहात देवेश सिंह का कहना है कि घटना टीपी नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई है। मुकदमे को वहीं भेज दिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts