असम में 39 आंतकवादियों हथियारों संग किया समर्पण

गुवाहाटी (एजेंसी)।
पूर्वोत्तर में शांति बहाली की दिशा में शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली। असम के बोकाजान में स्पीयर कॉर्प्स और पुलिस के सामने आदिवासी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एपीएलए) के 39 कैडरों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
 क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पीयर कॉर्प्स के सुरक्षा बलों ने हमेशा उग्रवाद का रास्ता अपनाने वाले गुमराह युवाओं को मुख्य धारा में लाने के प्रयास का यह नतीजा है। सेना सूत्रों के मुताबिक असम राइफल्स (उत्तर) के महानिरीक्षक और असम पुलिस के साथ मिलकर स्पीयर कॉर्प्स के तत्वावधान में असम राइफल्स ने आदिवासी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एपीएलए) के 39 सक्रिय कैडरों की सफलतापूर्वक घर वापसी की।
आत्म समर्पण करते हुए उन्होंने 3 एके सीरीज राइफल्स, 19 पिस्टल, 5 अन्य राइफल्स, 2 ग्रेनेड और मिश्रित गोला बारूद सहित कुल 31 हथियार भी सौंपे। इस मौके पर असम राइफल्स ने मुख्य धारा में शामिल होने वाले युवाओं की सराहना की। आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों के परिवारों ने अपने प्रियजनों को सुरक्षित परिवार के पास वापस लाने के लिए सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts