ओडिशा में रेल हादसे में 70 लोगों की मौत ,350 से ज्यादा घायल

बेपटरी कोरोमंडल एक्सप्रेस से दूसरी ट्रेन टकराई फिर मालगाड़ी से भिड़ी

 मरने वालों की संख्या ज्यादा होने का अनुमान ,बचाव कार्य जारी 

भुवनेश्वर,एजेंसी ।शुक्रवार को इस साल का सबसे बडा रेल हादसा हो गया। जब बालासोर के पास बहानगा में कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर.हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गईं। शाम को हुए ट्रेन हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो गई है  350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए पचास से अधिक एंबूलेंस को लगाया गया है। 



रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार.चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से टकराई। इस ट्रेन के भी 3.4 डिब्बे डिरेल हो गए। ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई। हदसा होने के बाद स्थानीय लागेां ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर लोगों की मदद की। उन्हें निकाला और एंबुलेंस तक पहुंचाया।



 हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर एसआरसी  को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मंत्री और एसआरसी  मौके पर पहुंच रहे हैं। बालासोर रेलवे स्टेशन से एनडीआरएफ की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गयी है।

 इस हादसे पर वेस्ट  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया। कहा. बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार.कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। हम ओडिशा सरकार के साथ और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ओडिशा सरकार की मदद के लिए 5.6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं।

हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। इस रूट की 6 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 

हावड़ा-     033.26382217

खड़गपुरर- 8972073925, 9332392339

बालासोरर- 8249591559, 7978418322

कोलकाता शालीमार-  9903370746


No comments:

Post a Comment

Popular Posts