द नाइट मैनेजर 2 का पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई। आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 'को काफी पसंद किया गया था। इस वेबसीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर फरवरी में रिलीज किया गया था। इस वेबसीरीज को जिस तरह से खत्म किया गया दर्शकों के बीच दूसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटमेंट था। लोग बेसब्री से सीरीज के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, अब आखिरकार लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योकिं इस सीरीज का पहला पोस्टर आदित्य रॉय कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 इस पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं। इंटेंस लुक में वो काफी हॉट लग रहे हैं। पोस्टर में सीरीज की रिलीज डेट नजर आ रही है।
द नाइट मैनेजर का दूसरा सीजन  डिज्नी+हॉटस्टार पर 30 जून को रिलीज किया जाएगा। आदित्य रॉय ने इस सीरीज से ओटीटी प्लैटफॉर्म पर डेब्यू किया है। जिस वजह से ये सीरीज उनके लिए बेहद खास है. इस सीरिज में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर और शोभिता धूनिपाला मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
 इस सीरीज में आदित्य रॉय और शोभिता धूनिपाला के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों की जोड़ी को साथ में खूब पसंद किया गया है। बता दें इस सीरीज में शोभिता और अनिल के बीच इंटेंस सीन को लेकर भी चार्चा जोरों शोरों से हो रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts