14 वीं डा अन्जुम जमाली अवार्ड सेरेमनी आज शाम को
![]() |
मेरठ :डा अंजुम जमाली मेैमोरियल फाउन्डेशन के बैनर तले 14 वी डा अन्जुम जमाली अवार्ड सेरेमनी फंक्शन आज शाम को चैम्बर आफ कामर्स में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक इंजिनियर रिफअत जमाली ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम रोडवेज़ के सामने स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टीज़ के सभागार मे 6:00 बजे शाम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कवि, शायर व बुद्धिजीवी शामिल होगे । इरागे अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इंजीनियर रिफअत जमाली के अनुसार पूर्व केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, व डा मेराजुद्दीन अहमद, के अलावा यशपाल सिंह, शायर एजाज पॉप्यूलर तहसीलदार विपिन कुमार, सी सी एस यू की वाई विमला, व प्रसिद्ध शायरा अलिना इतरत डा असलम तुषा शर्मा के अलावा प्रसिद्ध गजल सिंगर रजनी डा अन्जुम जमाली की गजलों को प्रस्तुत करेंगी। और मुम्बई के भी कुछ कलाकार भाग लेगें।
No comments:
Post a Comment