13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट

 उद्घाटन मैच में जेएम एस क्रिकेट हापुड व डीएवी ने अपने अपने लीग मैच जीते

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर आज से शुरू हुए 13वें अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूनामेंट के अंडर 23 के उद्घाटन मैच में जे एम एस क्रिकेट हापुड़ व डीएवी ने अपने अपने मैच जीते। पहले मैच में टॉस एमपीएस के कप्तान ने टॉस जीता औरबल्लेबाजी करते हुए मेरठ पब्लिक स्कूल 19.5 ओवर में 156 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी।   सूर्याश 45 रन बनाये।  रितुराज ने 3. दानिश ने 2. प्रज्ञा व आहद को 1-1 विकेट मिला।जे०एम०एस० क्रिकेट एकेडमी हापुड़ 15.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन  बनाए । प्रज्ञा ने 84, समीर ने 37 रन बनाये।सूर्यवीर और राज को 1-1 विकेट मिली।मैन ऑफ दी मैच प्रज्ञा रहे।दूसरे मैच में डीएवी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी 19.2 ओवर में 116 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी। आहान, निरंजन 50, अरनव 12 निखिल ने 17 रन बनाये।जतिन को 2, विकास 3, प्रशान्त को 1 विकेट मिली। आईटीआई मैकेनिकल 17.5 ओवर में 85 रन पर पूरी टीम आउट।जुनेद 18, विकास 18, जैद ने 13 रन बनाये।अमान को 4, हर्ष को 2, सती को 2, अरनव को 2 विकेट मिले।मैन ऑफ दी मैच अमान रहे। 

 सुबह 13वें अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट अन्डर 23 का उद्घाटन आनंद कश्यप जनरल सेक्रेटरी 2019-20 जिला बार एसोसिएशन मेरठ के द्वारा चारों टीमों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर रजनीश कौशल व उदयवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर किया इस अवसर पर रजनीश कौशल, कुलदीप चौधरी, संदीप सिंघल ने मुख्य अतिथि को मूवमेंटों देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुशील त्यागी, शिवानंद सिंह आदि उपस्थित थे। आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि कल 2 लीग मैच सुबह 9 बजे से खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts