जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू 

  विराेधियों को हराने के लिए खिलाडियों ने  बेहतर तकनीक  का किया प्रदर्शन 

 मेरठ। जिला बैडमिंटन संघ के  तत्वावधान में विक्की ट्रांसफार्म ,जिला बैडमिंट प्रतियोगिता का शुभारंभ सुपर स्मैशर बैडमिंटन एकडेमी डोरली मोदीपुरम  में हुआ। प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रद्रर्शन किया। 



 जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 9, अंडर 11, अंडर .13 ,अंडर 15 , अंडर 17  व अंडर 19 वर्ग के बालक बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मदनपाल  सिंह, बालेश गुप्ता व अनिल तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बताया प्रथम दिन एकल व युगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होने बताया प्रतियोगिता के आधार पर प्रवृिष्टया राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जाएगी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में तीन बैडमिंटन खिलाडी भाग ले रहे है। उन्होने बताया फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। कल की पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts