सीबीएसई  बोर्ड परीक्षा में  शानदार प्रदर्शन करने वाले दस विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

मेरठ: मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के छात्र- छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इसके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रुप की विभिन्न शाखाओं के टॉपर्स के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उनके अमूल्य योगदान के लिए उनका अभिनंदन किया गया। प्रेरणा तथा मार्गदर्शन ऐसी उत्प्रेरक शक्तियाँ हैं, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं, और यही सकारात्मक ऊर्जा हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ऐसा ही मार्गदर्शन प्राप्त करके छात्र-छात्राओं ने सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। बच्चों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम उज्जवल किया है। बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय ने उनकी सराहना करते हुए उनकी मंगल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के निदेशक विक्रम जीत सिंह शास्त्री आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts