डीएम ने वर्चुअल माध्यम से की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संचालन की समीक्षा बैठक

मेरठ ।वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संचालन की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थियो को योजना का लाभ दिलाने के लिए ब्लॉकवार ग्राम पंचायत में लगाये गये शिविरो में आने वाली शिकायतो व उनके निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। शिविर में आधार सीडिंग, केवाईसी, भूलेख आदि में आ रही समस्याओ का निस्तारण कर योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गयाजिलाधिकारी द्वारा समस्त बीडीओ तथा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि सभी शिविरो का निरीक्षण कर लाभार्थियो को योजना में आच्छादित करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, तहसीलदार मेरठ, पीओ डूडा चन्द्रभान वर्मा, समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts