महाठग संजय शेरपुरिया से ईडी ने छह घंटे की पूछताछ

 फंस सकते हैं कई नेता व अफसर

लखनऊ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एसटीएफ टीम ने लखनऊ जेल में बंद जालसाज संजय राय शेरपुरिया से पूछताछ की है। ईडी एसटीएफ के असिस्टेंट डायरेक्टर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम सुबह 10 बजे गोसाईगंज स्थित जिला कारागार पहुंची, जहां हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद शेरपुरिया से छह घंटे तक गहन पूछताछ की। बीते कई दिनों से लखनऊ में डेरा डाले नई दिल्ली की यह टीम उसके करीबियों के बारे में छानबीन कर रही है।
सूत्रों की मानें तो टीम ने शेरपु़रिया से उससे कई राजनेताओं, अफसरों और उद्योगपतियों से संबंधों के बारे में सवाल किए। साथ ही, जिन जांच एजेंसियों के अधिकारियों से गहरे संबंधों का हवाला देकर वह लोगों के केस खत्म कराने का झांसा देता था, उन अधिकारियों के नाम भी पूछे गए।
अधिकारियों ने उद्योगपति गौरव डालमिया से लिए गए छह करोड़ रुपये किन कंपनियों में ट्रांसफर किए, इसे लेकर भी सवाल किए। ईडी के इस कदम के बाद शेरपुरिया के संपर्क में रहने वाले नेताओं और अफसरों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts