तस्वा ने मेरठ में अपना पहला स्टोर किया लॉन्च

 

मेरठ : आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का एथनिक मेन्सवियर ब्रांड तस्वा अब मेरठ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को पूरी तरह से तैयार है।  शहर के प्रमुख शॉपिंग एरिया आबूलेन में स्थितयह स्टोर पुरुषों के लिए एथनिक और वेडिंग वियर ऑप्शंस की एक उल्लेखनीय रेंज प्रदान करता है।


लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए तस्वा के सीईओ संदीप पाल ने कहा, “हम मेरठ में अपने स्टोर लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह शहर कई प्रकार के उत्सवों के लिए जाना जाता है और हम भारतीय उत्सवों की पोशाक में एक ताजा नजरिया पेश करने के लिए रोमांचित हैं। अगले कुछ महीनों मेंहम पूरे भारत में कुछ और स्टोर खोलने और अपनी रिटेल मौजूदगी का विस्तार करने का इरादा रखते हैं।”

 

2870 वर्ग फुट एरिया में बना तस्वा का भव्य स्टोर एलिगेंट इंटीरियर्स और  द पर्ल कलेक्शन – समर रेंज सहित भारतीय पुरुषों के परिधानों की एक परिष्कृत और स्टाइलिश रेंज पेश करता है। बड़ी बारीकी और ध्यान से तैयार किए गए विविध प्रकार के कुर्तेबूँदिसशेरवानीबंदगलाअचकनचूड़ीदारअलीगढ़ी और अन्य परिधान प्रदर्शित करते हुएतस्वा सिल्ककॉटनब्रोकेड से लेकर मखमल तक से बने कपड़ों के एक ताजा एप्रोच के साथ पारंपरिक कारीगरी का जश्न मनाता है। यहां साफासरपेचब्रोचपॉकेट स्क्वायरबटनसेहरास्टोलशॉल और फुटवियर सहित अन्य चीजें भी मिलती हैं। पर्ल्सचिकनकारीइकत प्रिंट और बनारसी मोटिफ्स से खूबसूरती से सजाए गए इस कलेक्शन में मिंट ग्रीनआइवरीसैल्मन पिंकयेलो के सॉफ्ट टोन से लेकर डीप ब्लूज्वैलरी टोन और ट्रॉपिकल ह्यूज के पेस्टल कलर्स उपलब्ध हैं।

 

स्टोर का डिज़ाइन और सजावट तरुण तहिलियानी के 'इंडिया मॉडर्नडिज़ाइन लोकाचार के अनुरूप है और इस वास्तविकता को दर्शाता है कि पिछले वर्षों में भारतीय उपभोक्ता विकसित हुए हैं और अब अपनी पसंद के माध्यम से अधिक अभिव्यक्ति चाहते हैं। तस्वा की ब्रांड फिलॉसफी को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया यह स्टोर लकड़ीपीतल और पुराने राजस्थानी वास्तुशिल्प जैसी कीमती चीजों को जोड़ते हुए भारतीय परिधानों की एक नई दुनिया का एक झरोखा पेश करता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts