स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नियत सेवा दिवस कलेंडर 

 
- जून माह में 13 नियत सेवा दिवसों पर उपलब्ध कराई जाएंगी नसबंदी सेवाएं
- चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में एक बार होगा कैंप का आयोजन
 
हापुड़, 30 मई, 2023। परिवार नियोजन सेवाएं प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस और हर सप्ताह बृहस्पतिवार को अंतराल दिवस का आयोजन तय किया हुआ है। इसके अलावा हर माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नियत सेवा दिवस कलेंडर जारी किया जाता है, कलेंडर के मुताबिक सप्ताह में एक बार चारों सीएचसी पर कैंप का आयोजन किया जाता है। विभाग की ओर से जून माह के लिए नियत सेवा दिवस कलेंडर जारी कर दिया गया है। अपना परिवार पूरा कर चुके इच्छुक लाभार्थी कैंप में जाकर नसबंदी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार  नियोजन से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि लाभार्थी दंपति अपने मन मुताबिक साधन का चयन कर सकें। हर सप्ताह अंतराल दिवस पर दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर के महत्व के बारे में बताने के साथ ही उपलब्ध साधनों के बारे में बताया जाता है। 
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया - जून माह के पहले, दूसरे और तीसरे सोमवार (क्रमशः 5, 12 और 19 जून, 2023) को गढ़ मुक्तेश्वर सीएचसी पर, दूसरे, तीसरे और चौथे मंगलवार (क्रमशः 13, 20 और 27 जून, 2023) को सिंभावली (सिखेड़ा) सीएचसी पर, दूसरे, तीसरे और चौथे बृहस्पतिवार (क्रमशः 8, 15 और 22 जून, 2023) को धौलाना सीएचसी पर और पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे शुक्रवार ( क्रमशः 2, 9, 16 और 23 जून, 2023) को हापुड़ सीएचसी पर नियत सेवा दिवस के तहत नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डा. शर्मा ने बताया- नियत सेवा दिवस के अलावा हापुड़ सीएचसी पर हर कार्य दिवस पर नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 
--------- 
जुलाई में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा होगा
 
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जुलाई माह में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया - शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक 27 जून से 10 जुलाई, 2023 तक पहले चरण में दंपति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान लक्षित दंपति से आशा कार्यकर्ता मिलेंगी और परिवार नियोजन के बारे में बताते हुए इच्छुक लाभार्थी का पंजीकरण करेंगी और 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान पंजीकृत लाभार्थियों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस बार जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की थीम “ आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प” रखी गई है।
--------

दो माह में 176 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी 
जनपद में अप्रैल और मई माह के दौरान 176 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराकर परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाया है। अप्रैल माह के दौरान 42 और मई माह के दौरान परिवार पूरा कर चुकीं कुल 134 महिलाओं ने नसबंदी करायी। सभी सर्जरी पिलखुवा सीएचसी पर तैनात डॉ. मंजू शर्मा और हापुड़ सीएचसी पर तैनात डॉ. दीप्ति मल्लिक के द्वारा की गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts