बाल विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन

बालिकाओ द्वारा शपथ लेने के साथ गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु किया गया आह्वान

मुजफ्फरनगर। 22 मई 2023

सोमवार को “सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र” द्वारा  खण्ड विकास खतौली के ग्राम उतरी घटायन में अंबेडक भवन पर बाल विवाह को रोकने हेतू जन जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला एवं शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों को बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया और बाल विवाह न करने,  बाल विवाह को रोकने एवम इस सामाजिक कुरीति को समाज से मिटाने हेतु छात्रा विशु द्वारा  शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम के आयोजक ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सदस्यों  ने बताया कि खण्ड विकास खतौली के ग्राम उतरी घटायन में अंबेडक भवन पर बाल विवाह को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने का आवाह्न किया गया। उन्होंने बताया कि यदि जनपद में कही भी बाल विवाह(नाबालिग का विवाह) किया जाता है तो जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,  स्थानीय पुलिस, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, महिला हेल्प लाइन 181 एवम चाइल्डलाइन  1098  को सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके बाल विवाह को रूकवाया जा सके। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है जिसमें बाल विवाह करवाने वाले व शामिल होने वाले सभी लोगों को 2 वर्ष का  कारावास या एक लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह अपराध है और गैर जमानती है। इस अवसर गांव के गणमान्य लोग और संस्था के कार्यकर्ता नीरज शर्मा, सुभाष सिंह, देवेंद्र कुमार, अमित कुमार व राहुल सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में तीन गांवों के लगभग 150 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए एक क़दम आगे बढ़ाया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts