सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने नेशनल टॉपर समेत अन्य छात्रों को किया सम्मानित
मेरठ। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल टॉपर राधिका सिंहल समेत अन्य छात्र -छात्राओं को आर्शीवाद देकर सम्मानित किया। विद्यालय की कक्षा 12 व 10 की बोर्ड परीक्षा (2022-23) के टॉपर्स के टॉपर को सांसद ने आर्शीवाद देते हुए नेशनल टॉपर राधिका सिंहल से मुलाकात कर उसे शुभकामना देते हुए आगे की पढाई के विषय में जाना तो वही अन्य टॉपरों छात्र अनिका सिंह ,ध्रुव रस्तोगी ,अथर्व कुमार, स्वंय राघव, मानिका शर्मा को शानदार परिणाम लाने के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment