विवि में पहली बार नकल रोकने के लिए प्रयोग होंगा मैटल डिटेक्टर का प्रयाेग 

  कुलपति ने उड़न दस्तों को प्रदान किए मेटल डिटेक्टर 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ  संकल्प है। इसी संकल्प को अमल में  लाने के लिए परीक्षाओं में औचक निरीक्षण के लिए बनाए गए उड़नदस्तो ंको कुलपति प्रो संगीता शुक्ला द्वारा मेटल डिटेक्टर प्रदान किए गए हैं।

             परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए सम्भवतः किसी भी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेटल डिटेक्टर का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। यदि किसी भी परीक्षार्थी  के पास किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो ये मेटल डिटेक्टर उस को डिटेक्ट करने में सक्षम हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने कहा कि मेटल डिटेक्टर  के माध्यम से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। विद्यार्थी अपने अध्ययन और परिश्रम के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।  इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से प्रयासरत है। परीक्षा में सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है और सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता, इसलिए ईमानदारी के साथ  परीक्षा देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रो शिवराज सिंह, परीक्षा नियन्त्रक डॉ अश्विनी कुमार आदि उड़नदस्ते के सदस्य उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts