एस. टी. कोल्ड व रायल किग ने अपने-अपने लीग मैच जीते

मेरठ।  आईटीआई साकेत के मैदान पर आज से शुरू हुए 13 वे अरुण सिंह अन्ना कारपोरेट क्रिकेट के उद्घाटन मैच के पहले मैच में टास एस. टी कोल्ड के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए डी एम सी सी 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए । सूरज - 37 रन, सचिन - 31 रन बनाए ।  निखिल व सचिव को दो-दो व पप्पू को एक विकेट मिली । एस टी गोल्ड 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाए । इमरान - 76 रन, राहुल - 48 बनाए। मैन आफ दा मैच इमरान रहे । दूसरे मैच में टॉस रायल किंग ने जीता और पहले क्षेत्रक्षरण करने का फैसला किया।  क्रिकेट एसीआईएस  20 ओवर में 171 रनों पर पूरी टीम आउट हो गए। तन्मय-5-5 रन, तनुज त्रिपाठी-45 रन, अखिल 35 रन बनाए । हिमांशु ने 4 व अंतिकुर ने दो विकेट लिए लिए । : रायल किंग 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। कुलदीप ने 68 रन, हिमांशु - 51 रन बनाए।  तन्मय - 2 विकेट , अभिषेक एक विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच हिमांशु रहे।

आज 13वें अरुण सिंह (अन्ना) का उद्घाटन मुख्य अतिथि विवेक कोहली चेयरमैन आईटीआई एमडी स्टैग व विशिष्ठ अतिथि संदीप गुप्ता द्रोणाचार्य टेबिल टेनिस श्रीमती दीपा गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता। सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य आई.टी.आई कुलदीप सिंह मीडिया प्रभारी आई. टी. आई. रनजीश कौशल चैयरमैन जिला कबबडी संघ, आस मोहम्मद, आदि लोग उपस्थित थे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि कल 29 को  अरुण सिंह अन्ना के दो सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts