ब्लॉक धौलाना के प्राथमिक विद्यालय नगला गज्जू में तिथि भोजन की शुरुआत की गई

हापुड़। जनपद हापुड़ के धोलाना ब्लॉक के  प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने और शिक्षा में गुणवत्ता को सुधारने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है जिससे भारत में शिक्षा का स्तर बढ़ सके। 

            प्रमुख योजनाओं में (तिथि भोजन )योजना सबसे महत्वपूर्ण है हापुड़ जिले के ब्लाक धौलाना के प्राथमिक विद्यालय नगला गज्जू ने (तिथि भोजन ) की शुरुआत की है जहां एक तरफ ग्रीष्मकालीन अवकाश से विद्यार्थी खुश थे वहीं दूसरी तरफ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना गुप्ता ने अवकाश होने से 1 दिन पूर्व  आयोजन करा कर विद्यार्थियों की खुशी को दोगुना कर दिया स्वादिष्ट भोजन खिलाकर तथा मन प्रफुल्लित कर के विद्यार्थियों का ध्यान नवीन नामांकन कराने तथा निपुण बनने पर आकर्षित किया है खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता एवं ग्राम प्रधान चमन लाल के अबबोध पर यह कार्यक्रम किया गया है रंजना गुप्ता प्रधानाध्यापिका एवं एसएमसी सदस्य गजेंद्र की योजना के फलस्वरूप इसे क्रियान्वित किया गया है प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम खुद कराया है जिसमें ए आर पी गुरुदेव सर व संदीप सर के हाथों मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कराया व फूल मालाएं सभी ने चढ़ाई इसके बाद रंजना गुप्ता ने मां सरस्वती का भोग लगाया उसके बाद सभी का सम्मान किया गया  तत्पश्चात कुछ निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों के माता-पिता को भी माला पहना कर सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों को कॉपी व स्टेशनरी भी वितरित की गई तथा कुछ विद्यार्थी जो निपुण लक्ष्य प्राप्ति के करीब हैं उनके भी माता-पिता को सम्मानित किया गया कि वह भी प्रतिदिन गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें की बालक, बालिकाएं कक्षा कार्य दोहराते रहे तथा गृह कार्य अवश्य कराएं दुगनी आशावादी ऊर्जा के साथ छुट्टियों के बाद विद्यालय में आएं और निपुण लक्ष्य को प्राप्त करें जिससे इससे बड़ा कार्यक्रम खुशी में किया जा सकें सभी का उत्साहवर्धन करने के बाद सभी ग्राम वासियों सहित भोजन कराया गया इस अवसर पर और भी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे शोभा मिश्रा रूबी वाला श्रीमती कल्पना मित्तल पारुल प्रियम गजेंद्र जी प्राथमिक विद्यालय नगला गज्जू के स्टाफ ने सभी का स्वागत किया और सभी को अच्छे से तिथि भोजन कराया जिसके लिए प्रधानाध्यापिका रंजना गुप्ता ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने का के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया रंजना गुप्ता  मिशनप्राथमिक विद्यालय नगला गज्जू प्रधानाध्यापिका धौलाना डीआरजी मिशन शक्ति  हापुड़ का सभी ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts