मुठभेड़ में आईओएस कमांडर समेत दो माओवादी ढेर

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
हैदराबाद (एजेंसी)।
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। मुठभेड़ जिले के चेरला मंडल के पुट्टपडु जंगल में हुई। मृतकों में कथित तौर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) आईओएस कमांडर राजेश शामिल हैं।
तेलंगाना के माओवादी विरोधी बल ग्रेहाउंड के कर्मी जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान ग्रेहाउंड के साथ माओवादियों का आमना-सामना हो गया। पहले ग्रेहाउंड द्वारा उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने और हमला करने लगे। इसके बाद कथित तौर पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए ग्रेहाउंड ने माओवादियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में दो माओवादी वहीं पर ढेर हो गए, जबकि  अन्य गहरे जंगल में भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी ओर, ग्रेहाउंड कर्मियों के बीच किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts