दिल्ली में फिर किसान आंदोलन जैसा मंजर

 पहलवानों के समर्थन में गाड़ियों में सामान भरकर जंतर- मंतर पहुंचे लोग
नई दिल्ली (एजेंसी)।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर- मंतर पर जारी पहलवानों का धरना अब और तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए कि रविवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के सैकड़ों किसान और खाप पंचायत के नेता टिकरी बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। यानि कि जंतर- मंतर पर चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन जो पिछले 15 दिनों से चल रहा है। अब धरना- प्रदर्शन से आगे बढ़ कर एक आंदोलन का रूप ले चुका है।
रविवार सुबह से ही किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में पंजाब, यूपी और हरियाणा महिलाएं जंतर- मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए आई। इस पूरे प्रकरण पर किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत कर रहे हैं, अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी।
65 खापों का समर्थन
शनिवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर पहलवानों के समर्थन को लेकर महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर हरियाणा की 65 खाप पंचायतें इक्कठी हुई थी। यहां पर निर्णय लिया गया था कि जंतर मंतर पर पहुंचकर पहलवानों को समर्थन दिया जाएगा। वहीं, आंदोलन की योजना बनाने के लिए 31 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है।



 महिला किसानों ने टीकरी बॉर्डर पर तोड़ा नाका
बहादुरगढ़/सोनीपत (एजेंसी) दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर रविवार को एक बार फिर से किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने हो गए। महिला पहलवानों के समर्थन के लिए जंतर मंतर के लिए निकले किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर रोक लिया। लेकिन महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों को तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ चली। महिला किसानों ने एमसीडी के कमर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आनन-फानन महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। लगभग 10 बसों में सवार होकर महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts