हाइब्रिड मोड में सुनवाई करेगी अवकाशकालीन पीठः सीजेआई
बोले- नए मामले भी सुने जाएंगेनई दिल्ली (एजेंसी)।
उच्चतम न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ 'हाइब्रिड मोड (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरीके)' में सुनवाई करेगी, ताकि वकील विभिन्न स्थानों से पेश हो सकें। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को यह बात कही।
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत में 22 मई से दो जुलाई तक ग्रीष्मावकाश है और केवल अवकाशकालीन पीठें अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई करेंगी। अवकाशकालीन पीठ नई याचिकाओं को विचारार्थ स्वीकार करने से संबंधित सुनवाई 'हाइब्रिड मोड' में करेगी, जहां वकील व्यक्तिगत रूप से और वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में हिस्सा ले सकते हैं।
पीठ ने कहा, 'अगर कोई कहीं और जाना चाहता है और वहां से सुनवाई में हिस्सा लेना चाहता है, तो आपका स्वागत है... केवल एक शर्त है कि वकील ठीक से कपड़े पहने हों।'
सीजेआई ने कहा कि 300 से अधिक नए मामलों, जिन्हें सुनवाई के लिए नहीं लिया जा सका है, उन्हें अवकाशकालीन पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment