बीएनजी ,एमपीएस, आईटीआई ने जीते अपने अपने मैच
मेरठ। 13 वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में गुरुवार को चौथे दिन बी एनजी इण्टर नैशनल पब्लिक स्कूल व मेरठ पब्लिक स्कूल, आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते।
पहले मैच में टॉस आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए. स्कोर आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक्स 19.3 ओवर में 130 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी। प्रिस-32, मिसबा त्यागी ने 31 रन बनाए। आर्यन त्यागी ने 2, वासू देव 2, अनिक ने 2 विकेट लिये। बीएनजी इण्टर नैशनल पब्लिक स्कूल 17.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन । प्रांजल 44, सक्षम ने 36 रन बनाये। आरव को 2 व मिसबा को 3 विकेट मिले। दूसरे मैच में टॉस मेरठ पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए- स्कोर मेरठ पब्लिक स्कूल 17.3 ओवर में 136 रन पर पूरी टीम आउट होगयी।| विशाल 46 कार्तिक ने 36 रन बनाये।बॉलिंग- जय, अर्पित को 2-2 और मिसबा को 2 विकेट मिले स्कोर आई०टी०आई० इलैक्ट्रीकल क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में 101 रन पर पूरी टीम - आउट।बैटिंग - जय यादव 22 व अर्नव ने 40 रन बनाये।बॉलिंग हर्ष, सूर्यवीर और सिद्धार्थ को 3-3 विकेट मिले।मैन ऑफ दी मैच विशाल रहे।तीसरे मैच में आईटीआई इलेक्ट्रीकल ने इलैक्ट्रॉनिक्स को 2 विकेट से हराकर लीग मैच जीता।आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कल दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा। इसका समापन व पुरूस्कार वितरण आनन्द कश्यप जनरल सकेटरी जिला बार एसोसिएशन मेरठ द्वारा 2 बजे किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment