भारत के 60 से अधिक शहरों में पहुंचा अमेजन फ्रेश


नोएडा। अमेजन इंडिया ने आज भारत भर के 60 से अधिक शहरों में अपनी फुल बास्केट ग्रॉसरी सर्विस अमेजन फ्रेश के विस्तार की घोषणा की है। अमेजन फ्रेश के प्रमुख श्रीकांत श्रीराम ने कहा, अमेजन फ्रेश ऐप-इन-ऐप अनुभव में ग्राहकों को रोजमर्रा के सामानों के साथ ही फल, सब्जी, चिल्ड प्रोडक्ट, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर और पेट प्रोडक्ट सहित किराने की वस्तुओं की विशाल रेंज पेश करेगा।
श्रीकांत श्रीराम ने कहा, इन शहरों में ग्राहक आकर्षक वीकेंड सेल, हर महीने की पहली से सातवीं तारीख तक सुपर वैल्यू डेज और पसंदीदा टाइम स्लॉट पर डिलीवरी की सुविधा के जरिए किराने से जुड़ी सभी जरूरी वस्तुओं पर वैल्यू ऑफर्स का लुत्फ उठा सकेंगे। कहा, अमेजन फ्रेश एक वन स्टॉप ऑनलाइन डेस्टिनेशन है, जो ग्राहकों को विशाल संग्रह, बेजोड़ कीमत और सुविधाजनक शॉपिंग जैसे लाभ प्रदान करता है। हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और एवरी थिंग और एवरीडे स्टोर बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेजन फ्रेश के इस विस्तार के साथ, भारत भर के ग्राहक घर पर बैठकर बेहतरीन क्वालिटी वाले ताजे फल और सब्जियां खरीद सकेंगे। इस सीजन में हमें मौसमी उत्पादों जैसे आम और गर्मी के मौसम से जुड़े प्रोडक्ट की जबर्दस्त मांग देखने को मिली है। हम देश भर में अपने बढ़ते ग्राहक आधार को सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts