आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से की डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएचएआईए व आरआरटीएस परियोजनाओ की समीक्षा

मेरठ ।  वर्चुअल माध्यम से आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना व समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं जो निर्माणाधीन है एवं आरआरटीएस परियोजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में उक्त परियोजनाओ की प्रगति में आ रही बाधाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत दादरी के रामगढ़ में मुआवजे को लेकर आ रही समस्याओ से आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा एडीएम भूमि अध्यापति तथा एसडीएम दादरी गौतमबुद्ध नगर को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बुलंदशहर के कुछ ग्रामो में भू-हस्तानांतरण को लेकर आ रही समस्याओ से अवगत कराया गया।

एनएचएआई की परियोजना के अंतर्गत पीडी मेरठ द्वारा सलारपुर-जलालपुर, मसूरी-इंचौली में भूमि के भौतिक कब्जे तथा भुगतान में आ रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया। सिंचाई विभाग को गंगनहर तथा काली नदी के किनारे कुछ भूमियो की लंबित एनओसी का शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी के 6 लेन एक्सेस कंट्रोल दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून मार्ग से संबंधित लंबित बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर ग्रामीणो द्वारा प्रवेश व निकास रैम्प की मांग से आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया। बडौत-अमीनगर सराय पर रोड पर परियोजना में बाधा बन रहे पेडो के कटान के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के निर्देश दिये गये।

आरआरटीएस परियोजना के अंतर्गत मोदीनगर, मुरादनगर में भू-अधिग्रहण तथा सिवाया में सरकारी जमीन के अधिग्रहण में आ रही समस्याओ से आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया जिस पर आयुक्त महोदया द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पल्हैडा चौक पल्लवपुरम में अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, एडीएम एलए सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, एसडीएम सदर ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts