कार में टक्कर लगने से पूर्व विधायक संगीत सोम के भाई ने टीचर को पीटकर दिखाई गुंडई
मेरठ। । थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में रविवार को पूर्व विधायक संगीत सोम के भाई ने कार में टक्कर लगने के कारण कारण एक टीचर के साथअपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर डाली । । बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया।
पल्लवपुरम निवासी नितिन तोमर जेएस एकेडमी के डायरेक्टर है। रविवार की सुबह नितिन गाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी संगीत सोम के भाई सागर सोम की गाड़ी से टकरा गई। इसी बात पर पूर्व विधायक का भाई भड़क उठा। सागर सोम ने तभी अपने और साथियों को बुला लिया। बुलाकार टीचर की मारपीट कर दी। गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। नितिन ने बताया कि वो पल्लवपुरम में होने वाली एक मैराथन में जा रहा था। तभी विधायक के भाई ने उससे मारपीट कर दी।सूचना पर पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई, दोनों पक्षों में समझौता हो गया।कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सवाल उठता है अगर टक्कर लग ही गयी तो मारपीट की नौबत नहीं आनी चाहिए थी। कार को ठीक भी कराया जा सकता था। लेकिन सत्ता को जो नशा है। उसे कौन रोके।
No comments:
Post a Comment