टीएसआई को ई रिक्शा चालक को सिर में डंडा मारना पडा महंगा 

 हापुड अडडे पर लगा भयंकर जाम, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची 

 मेरठ। साेमवार को हापुड अडडे पर बेगमपुल से सवारियों को लेकर आ रहे ई रिक्शा चालक को टीएसआई  के द्वारा पैसा न देने पर सिर में डंडा मारना  उस समय महंगा पड गया। जब ई रिक्शा चालक ने संडक के बीच में ई रिक्शे को खडा कर  दिया।  जिससे सडक पर जाम लगा गया। लोगों की भीड लगने से भयंकर जाम लग गयाा। बाद में किसी तरह सीओ सिविल लाइन ने ई रिक्शा चालक केा उपचार के  लिए जिला अस्पताल तब जाकर जाम खुल पाया। 

 समर गार्डन निवासी नौशाद बेगमपुल से सवारियों को लेकर ई रिक्शा में बैठाकर ला रहा था। जैसे ही वह हापुड अडडै पहुंचा । तभी आरोप हे कि टीएसआई युद्धवीर सिंह  ने उससे दो सौ रूपये मांगे जिस पर नौशाद ने पैसे देने से मना कर कर  दिया। इस पर टीएसआई  ने नौशाद के सिर में डंडा मार दिया। जिससे कारण उसका सिर फट गया। नौशाद ने ई रिक्शा को बीच सडक पर खडा कर दिया।  जिससे वहां जाम लग गया। टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लाेगों ने हंगामा आरंभ कर दिया। जाम की सूचना पर नौचंदी ,लिसाडी गेट व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया भी मौके परपहुचे। उन्होंने ई रिक्शा चालक का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तब जामकर जाम खुल पाया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts