विश्व मलेरिया दिवस के लिए एएनएम संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू

शुक्रवार को हापुड़ ब्लॉक की 25 एएनएम का हुआ संवेदीकरण, बाकी 25 का शनिवार को होगा
धौलाना, गढ़ और सिंभावली की एएनएम का ब्लॉक स्तर पर ही किया जाएगा संवेदीकरण
 
हापुड़, 21 अप्रैल, 2023। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (एसीएमओ) डा. संजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सभागार में विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के लिए एएनएम संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू हुआ।  हापुड़ ब्लॉक की 50 एएनएम का संवेदीकरण करने के लिए दो सत्र बनाए गए हैं। पहले सत्र में शुक्रवार को 25 एएनएम का संवेदीकरण हुआ, बाकी 25 का शनिवार को होगा। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सतेंद्र कुमार ने बताया धौलाना, गढ़ और सिंभावली ब्लॉक की एएनएम के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तर पर ही किया जाएगा।

 

डीएमओ ने बताया - विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन हर वर्ष 25 अप्रैल को किया जाता है। यह वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से विश्व स्तर पर आयोजित किया जाता है। आयोजन का उद्देश्य बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाकर मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों को गति प्रदान करना है। दरअसल मलेरिया सबसे घातक परजीवी बीमारियों में से एक है। इसके लिए प्लाज्मोडियम परजीवी जिम्मेदार है। मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया फैलता है। उन्होंने बताया - डब्ल्यूएचओ की ओर से विश्व मलेरिया दिवस-2023 की थीम “ शून्य मलेरिया देने का समय ः निवेश, नवाचार, क्रियान्वयन रखी गई है।
25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा, उससे पहले एएनएम संवेदीकरण कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा। डीएमओ ने एएनएम संवेदीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा - मलेरिया के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को अवगत कराएं ताकि सामुदायिक स्तर पर मलेरिया के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके। दस्तक अभियान (17 से 30 अप्रैल तक) आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, टीबी और कोविड रोगियों को चिन्हित कर रही हैं। इस दौरान उन्हें मच्छर जनित परिस्थितियों वाले घरों को भी चिन्हित करना है, साथ ही मच्छर जनित बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में भी बताना है। बीमार होने पर चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही दवा लेने की सलाह दें।
----
मच्छर जनित परिस्थितियों से कैसे बचें ः
- घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें।
- एसी-फ्रिज की ट्रे और कूलर को साफ करते रहें।
- घर के आसपास साफ-सफाई रखें।
 
मच्छरों से कैसे बचाव करें ः
- सुबह-शाम पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
- घर के दरवाजे-खिड़कियों पर जाली लगवाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts